Sunday 25 May 2014

संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुना गया।


  1. ward no 142, proud people, raj nagar, palam, ac 36, south delhi, sonia gandhi
    सोनिया को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया, पूर्व मंत्री मल्लिकाजरुन खरके ने उनका प्रस्ताव किया। जिसका समर्थन मोहसिना किदवई और वीरेंद्र ने किया। फिर से कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष बनने के बाद सोनिया गांधी ने साफ़ कहा कि वह संसद में मोदी सरकार से मुकाबला करने के लिए धर्मनिरपेक्ष और समान विचार वाले दलों का मोर्चा बना सकती हैं। सोनिया ने इस मौके पर नरेंद्र मोदी को आगाह किया कि लोकसभा में कम संख्या की वजह से उन्हें कमजोर न आंका जाए। उन्होंने राज्यसभा में कांग्रेस के सबसे बड़े दल होने की बात भी नई सरकार को याद दिलाई।
    शनिवार को कांग्रेस संसदीय दल ने ऐसे दलों के साथ मिलकर संसद में अपनी ताकत बढ़ाने संबंधी एक प्रस्ताव पारित किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भाजपा की संसद को नहीं चलने देने की रीति रही है, पर वह नई सरकार को भरोसा दिलाती हैं कि कांग्रेस सार्थक विपक्ष की भूमिका निभाएगी।
    उन्होंने सांसदों को कहा कि वे विभिन्न मुद्दों पर जनता की तरफ से सरकार को घेरने के लिए विषयों का पूरा अध्ययन करें
    संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने हार के कारणों से अपनी बात शुरू की। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में पार्टी खाता भी नहीं खोल सकी है, हमें सामूहिक और व्यक्तिगत स्तर पर इससे सबक लेना होगा। यह हमारी कमी रही कि जनता की हमारे प्रति जो नाराजगी रही, उसे दूर करने में हम पूरी तरह नाकाम रहे या फिर हमने इसे दूर करने की कोशिश नहीं की। कार्यसमिति में हार की समीक्षा का जिक्र करने के दौरान उन्होंने कहा कि हार के कारण हर स्तर पर पता करने होंगे। पार्टी को फिर से खड़ा करना है, लिहाजा हमें कारण पता करने के लिए बहुत नीचे तक भी जाना होगा। यह विचार करने का विषय है कि भाजपा ने जो सीटें जीती हैं, वहां कांग्रेस का 15% वोट का नुकसान हुआ है। उन्होंने उल्लेख किया कि कांग्रेस को 10.69 करोड़ और भाजपा को 17.16 करोड़ वोटरों ने पसंद किया है। 

Saturday 24 May 2014

समारोह में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी|

Ward no 142, proud people of Raj Nagar, Palam
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिये आयोजित समारोह में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।